Skip to main content

नगर प्रखंड के चिरैया रहिका गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया गया भव्य स्वागत।


ब्यूरो/ पूर्णिया/जिले के नगर पंचायत चंपानगर में संगठनिक मजबूती को लेकर बिहार यात्रा के दौरान राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वराज सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा का चिरैया रहिका में जोरदार और भाव स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन के नगर प्रखंड के चिरैया रहिका चौक पर किया गया। जहां राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश कुशवाहा, शंकर झा आजाद (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) जितेंद्र नाथ (राष्ट्रीय अध्यक्ष) हिमांशु पटेल (प्रदेश अध्यक्ष युवा लोक प्रकोष्ठ) संतोष कुशवाहा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संजीव राम वसंत चौधरी पटेल अंगद कुशवाहा अशोक वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार भवेश कुशवाहा विद्यानंद मेहता प्रेम प्रकाश मंडल सोनी कुमारी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष के नेतृत्व में इस आयोजन को सफल बनाया गया। उपस्थित ग्रामीण और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और नारों के साथ उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान समर्थकों ने उत्साह पूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। राष्ट्रीय लोक मोर्चा की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता जताई। उपेंद्र कुशवाहा ने अपने संबोधन में कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी के लिए सदस्यता बनाए जाएंगे एवं यह भी कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर आप लोग भी मजबूती से सदस्यता बनाकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें यह प्रेम और समर्थन ही उन्हें प्रेरित करता है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा गरीब मजदूर और किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए सौतेली तैयार रहेगा। इस भाव आयोजन ने यह भी दर्शाया की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रति जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। पार्टी अपने उद्देश्यों को लेकर दृढ़ है। उनके साथ कई अन्य नेता शामिल थे। जिला अध्यक्ष रमेश कुशवाहा ने संबोधित कर यहां के समाज सेवी रामसी उर्फ रामबाबू एवं जगेश्वर सिंह को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात भी करवाए। यहां के समाजसेवी कार्यकर्ता को गर्व महसूस हुआ एवं तन मन से पार्टी के समर्थन के लिए मर मिटने को तैयार हुए काफी उत्साह देखने को मिला यहां के कार्यकर्ता में।

Comments

Popular posts from this blog

जहरीली नशे के गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं युवा पीढ़ी।

ब्यूरो/ पूर्णिया/चंपानगर-युवा पीढ़ी में स्मैक के बढ़ते प्रचलन से नगर पंचायत के बुद्धिजीवी खासे चिंतित है। स्मैक के बढ़ते प्रचलन ने गिरफ्त में युवा पीढ़ी को अपने गिरफ्त में ले लिया है। राज्य सरकार को शराब के साथ-साथ स्मैक के शौकीन पर नकल करने की आवश्यकता है। जिसके मकर जाल में फंसे कर युवा वर्ग अपना भविष्य को गहरी खाई में धकलने की ओर अग्रसर है। बताया गया कि रामनगर, चिरैया रहिका,सिंघिया, रामपुर,जगन्नाथपुर, जगनी, चंपानगर, कोठी घाट, प्रसादपुर, आदि स्थान स्मैक का हब बन गया लोगों का आरोप है कि स्मैक के अवैध धंधे से पुलिस प्रशासन अनजान रहती है। जबकि शराब की खबर पे पुलिस तत्काल सक्रिय हो जाती है। यहां के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि बताते हैं कि आए दिन चौक चौराहे पर मोबाइल की छिनतई पैसा की लूट चोरी का अंजाम दिया जा रहा है जनप्रतिनिधियों एवं प्रतिनिधि ने बताया कि जहां राज्य सरकार शराब बंदी कर खुद की पीठ थपथपा रही है इसके विपरीत युवा वर्ग तेजी से जहरीली नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं। क्षेत्र के गली मोहल्ले कस्बे में स्मैक के नशे में धुत युवा वर्ग दर्जनों की संख्या में चिरैया रेहिका से चंपानगर की ओर शाम...

चम्पानगर एवं के नगर पुलिस ने एक बहुत बड़ी शराब की खेप पकड़ी

ब्यूरो/ पूर्णिया/ बिहार/जिले के  केनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एस एच-65 पूणियॉ धमदाहा मुख्य पथ स्थित परोरा विद्या विहार के समीप क्षतिग्रस्त स्कार्पियो खड़ी वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर लिया है। वही चम्पानगर थाना पुलिस ने भी चम्पानगर से श्रीनगर जाने वाली मुख्य मार्ग स्थित नगर पंचायत चम्पानगर के कारी कोशी नदी पर बने पुल पर से एक बाइक से विदेशी शराब बरामद कर शराब ढुलाई में प्रयुक्त बीआर 11 वाई-1134 रजिस्ट्रेशन न0 के लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल भी जप्त कर लिया है।साथ ही विदेशी शराब का अवैध कारोबार कर रहे बाइक सवार चालक को भी मौके पर से गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है की केनगर थाना क्षेत्र के परोरा विद्या विहार के समीप एस एच-65 पूर्णिया धमदाहा मुख्य सड़क पर बीआर 11 पी बी-0485 रजिस्ट्रेशन न0 की स्कार्पियो वाहन सुबह 5 बजे पूर्णिया से धमदाहा की ओर जा रहे थे।जहाँ बनभाग चौक पर केनगर थाना के गश्ती वाहन पुलिस को देखकर अनियंत्रित हो गए और सड़क किनारे वृक्ष से जा टकराया तथा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। स्कार्पियो चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना बाद आसपास के लोगों...

इजरायल हमास युद्ध पर पूर्णिया के चंपानगर में बवाल, सोशल मीडिया पोस्ट पर झड़प, आगजनी, तोड़फोड़, हंगामा, के बाद एक्शन में प्रशासन

ब्यूरो/ पूर्णिया/ बिहार/जिले के चंपा नगर थाना क्षेत्र के चंपानगर  में इजरायल द्वारा हमास के खात्मे के लिए फिलिस्तीन के गांजा पर हमले को लेकर पूर्णिया के चम्पानगर में भारी बवाल हो गया है। मामले को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। सड़कों पर हंगामा आगजनी और उपद्रव कर चंपानगर बाजार में तोड़फोड़ कर बाजार को बंद करा दिया गया। हालात को देखते हुए 13 थानों की पुलिस और भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ वरीय अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं।        बवाल की वजह इंस्टाग्राम पर मामले को लेकर डाला गया एक पोस्ट है। एक युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बार-बार पोस्ट डाला जा रहा था। शनिवार को इसे लेकर दूसरे पक्ष के युवक ने विरोध शुरू किया। उसके बाद हुई मारपीट में एक युवक का सिर फट गया एवं दूसरे के चाकू से छाती पर वार किया। चाकू गले एवं छाती के बीच  जाकर लगा। रविवार को इसका रिएक्शन सड़कों पर देखने को मिला। आकर्षित लोगों ने चंपानगर बाजार में दुकानों को बंद कर दिया और सडकों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता देख जिला प्रशासन चौकस हो गई।   स...