ब्यूरो/केनगर/पूर्णिया /जिले के प्रखंड क्षेत्र के नगर के 14 एवं नगर पंचायत चम्पानगर के कोहवारा समेत 15 पैक्सों में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। 36 हजार 6 सौ 94 मतदाताओं के लिए प्रखंड में कुल 60 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। सभी मतदान केंद्र पर महिला एवं पुरुष बल की तैनाती की गई थी। साथ ही प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी आशिष कुमार, अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार, केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता, चम्पानगर थानाध्यक्ष प्रीयंका कुमारी सहित पुलिस बल सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आए। मतदान की समाप्ति तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ।15 सीट पर पैक्स अध्यक्ष के 48 प्रत्याशी का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आशिष कुमार ने बताया कि केनगर प्रखंड के नगर पंचायत चम्पानगर, पोठिया रामपुर, बिठनौली पूरब, परोरा, बनभाग चूनापुर, झुन्नी इस्तम्बरार, गणेशपुर, गोकुलपुर आदि पैक्स में अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को लेकर कुल 60 मतदान केंद्रों पर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। कुल 22 हजार 1 सौ 28 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 60.30 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किए। मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रखंड काॅलनी में बनाए गए बज्रगृह में रखा गया। जहां गुरुवार की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।
ब्यूरो/ पूर्णिया/चंपानगर-युवा पीढ़ी में स्मैक के बढ़ते प्रचलन से नगर पंचायत के बुद्धिजीवी खासे चिंतित है। स्मैक के बढ़ते प्रचलन ने गिरफ्त में युवा पीढ़ी को अपने गिरफ्त में ले लिया है। राज्य सरकार को शराब के साथ-साथ स्मैक के शौकीन पर नकल करने की आवश्यकता है। जिसके मकर जाल में फंसे कर युवा वर्ग अपना भविष्य को गहरी खाई में धकलने की ओर अग्रसर है। बताया गया कि रामनगर, चिरैया रहिका,सिंघिया, रामपुर,जगन्नाथपुर, जगनी, चंपानगर, कोठी घाट, प्रसादपुर, आदि स्थान स्मैक का हब बन गया लोगों का आरोप है कि स्मैक के अवैध धंधे से पुलिस प्रशासन अनजान रहती है। जबकि शराब की खबर पे पुलिस तत्काल सक्रिय हो जाती है। यहां के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि बताते हैं कि आए दिन चौक चौराहे पर मोबाइल की छिनतई पैसा की लूट चोरी का अंजाम दिया जा रहा है जनप्रतिनिधियों एवं प्रतिनिधि ने बताया कि जहां राज्य सरकार शराब बंदी कर खुद की पीठ थपथपा रही है इसके विपरीत युवा वर्ग तेजी से जहरीली नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं। क्षेत्र के गली मोहल्ले कस्बे में स्मैक के नशे में धुत युवा वर्ग दर्जनों की संख्या में चिरैया रेहिका से चंपानगर की ओर शाम...
Comments