ब्यूरो/ पूर्णिया/चंपानगर-युवा पीढ़ी में स्मैक के बढ़ते प्रचलन से नगर पंचायत के बुद्धिजीवी खासे चिंतित है। स्मैक के बढ़ते प्रचलन ने गिरफ्त में युवा पीढ़ी को अपने गिरफ्त में ले लिया है। राज्य सरकार को शराब के साथ-साथ स्मैक के शौकीन पर नकल करने की आवश्यकता है। जिसके मकर जाल में फंसे कर युवा वर्ग अपना भविष्य को गहरी खाई में धकलने की ओर अग्रसर है। बताया गया कि रामनगर, चिरैया रहिका,सिंघिया, रामपुर,जगन्नाथपुर, जगनी, चंपानगर, कोठी घाट, प्रसादपुर, आदि स्थान स्मैक का हब बन गया लोगों का आरोप है कि स्मैक के अवैध धंधे से पुलिस प्रशासन अनजान रहती है। जबकि शराब की खबर पे पुलिस तत्काल सक्रिय हो जाती है। यहां के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि बताते हैं कि आए दिन चौक चौराहे पर मोबाइल की छिनतई पैसा की लूट चोरी का अंजाम दिया जा रहा है जनप्रतिनिधियों एवं प्रतिनिधि ने बताया कि जहां राज्य सरकार शराब बंदी कर खुद की पीठ थपथपा रही है इसके विपरीत युवा वर्ग तेजी से जहरीली नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं। क्षेत्र के गली मोहल्ले कस्बे में स्मैक के नशे में धुत युवा वर्ग दर्जनों की संख्या में चिरैया रेहिका से चंपानगर की ओर शाम में मिल जाएंगे। आज के माहौल में कामोवेश हर सामाजिक स्थान पर नशा कस लगाते हुए युवा मिल जाएंगे। वही युवा अपने नशे की लत को पूरी करने के लिए पहले तो छोटी-छोटी घटनाएं का अंजाम देते हैं लेकिन जैसे-जैसे नशा का आदी होने लगते है वही बड़ी घटना का अंजाम तक पहुंचने से गुरेज नहीं करते हैं। क्षेत्र में हो रहे छोटी बड़ी घटनाएं के पीछे कहीं ना कहीं यह नशे के शौकीन ऐसे युवा का हाथ जरूर होता है। जो अपनी लत की पूरी करने के लिए इस तरह के घटना में सन्निपट हो जाते हैं। शाम ढ़लते ही क्षेत्र के स्कूल व गली मोहल्ले में शराब व स्मैक के आदि लोगों का जमावड़ा होने लगते हैं। यहां के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि निर्भय सिंह, समाजसेवी राजेश नाथ पाठक, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुस्तफा आलम, वार्ड पार्षद तहसीन फातमा, वार्ड पार्षद विकास कुमार यादव, शराब सहित स्मैक पर सख्ती से चम्पानगर थाना प्रशासन से रोक लगाने की मांग की है।
ब्यूरो/ पूर्णिया/ बिहार/जिले के केनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एस एच-65 पूणियॉ धमदाहा मुख्य पथ स्थित परोरा विद्या विहार के समीप क्षतिग्रस्त स्कार्पियो खड़ी वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर लिया है। वही चम्पानगर थाना पुलिस ने भी चम्पानगर से श्रीनगर जाने वाली मुख्य मार्ग स्थित नगर पंचायत चम्पानगर के कारी कोशी नदी पर बने पुल पर से एक बाइक से विदेशी शराब बरामद कर शराब ढुलाई में प्रयुक्त बीआर 11 वाई-1134 रजिस्ट्रेशन न0 के लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल भी जप्त कर लिया है।साथ ही विदेशी शराब का अवैध कारोबार कर रहे बाइक सवार चालक को भी मौके पर से गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है की केनगर थाना क्षेत्र के परोरा विद्या विहार के समीप एस एच-65 पूर्णिया धमदाहा मुख्य सड़क पर बीआर 11 पी बी-0485 रजिस्ट्रेशन न0 की स्कार्पियो वाहन सुबह 5 बजे पूर्णिया से धमदाहा की ओर जा रहे थे।जहाँ बनभाग चौक पर केनगर थाना के गश्ती वाहन पुलिस को देखकर अनियंत्रित हो गए और सड़क किनारे वृक्ष से जा टकराया तथा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। स्कार्पियो चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना बाद आसपास के लोगों...
Comments