Skip to main content

गुप्त सूचना के आधार पर काले रंग के ग्लेमर मोटरसाइकिल पर सवार तीन आरोपी को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

संवाददाता -इन्देश्वरी परिहार।

पूर्णिया/ बिहार/ जिले के केनगर थाना पुलिस ने गुप्त  सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के बनभाग चौक के समीप काले रंग के ग्लैमर बाइक पर सवार तीन आरोपितों को 101.25 ग्राम स्मैक के साथ बीते 25 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर लिया. 

सोमवार 26 अगस्त को केनगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ  ने ये जानकारी दी. 

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपित बीआर 11बीके 4977 काले रंग के ग्लैमर बाइक से 101.25 ग्राम स्मैक लेकर बनभाग होते  हुए पूर्णियां - सहरसा एनएच 107 होकर केनागर थाना क्षेत्र के बिठनौली पश्चिम पंचायत अंतर्गत रोस्का - कोस्कागढ़ बनियांपट्टी गांव की ओर जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता, पुअनि पूजा गुप्ता, पुअनि दिव्य प्रकाश एवं सअनि संजीव कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी करते हुए गलीमर बाइक सवार तीनों आरोपितों को 101.25 ग्राम स्मैक एवं बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके अतिरिक्त आरोपितों से 200 रूपये नगद तथा दो मोबाइल जब्त किया गया है . एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में गांव रोस्का - कोस्कागढ़ थाना केनगर जिला पूर्णियां निवासी 45 वर्षीय जुल्मी सिंह पिता स्व सुरेश प्रसाद सिंह, 31 वर्षीय रिंकू ऋषि पिता स्व छोटू लाल ऋषि एवं  35 वर्षीय कैलाश राम पिता बहादुर राम का नाम शामिल है.उन्होंने बताया कि तीनों आरोपितों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है. 

Comments

Popular posts from this blog

इजरायल हमास युद्ध पर पूर्णिया के चंपानगर में बवाल, सोशल मीडिया पोस्ट पर झड़प, आगजनी, तोड़फोड़, हंगामा, के बाद एक्शन में प्रशासन

ब्यूरो/ पूर्णिया/ बिहार/जिले के चंपा नगर थाना क्षेत्र के चंपानगर  में इजरायल द्वारा हमास के खात्मे के लिए फिलिस्तीन के गांजा पर हमले को लेकर पूर्णिया के चम्पानगर में भारी बवाल हो गया है। मामले को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। सड़कों पर हंगामा आगजनी और उपद्रव कर चंपानगर बाजार में तोड़फोड़ कर बाजार को बंद करा दिया गया। हालात को देखते हुए 13 थानों की पुलिस और भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ वरीय अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं।        बवाल की वजह इंस्टाग्राम पर मामले को लेकर डाला गया एक पोस्ट है। एक युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बार-बार पोस्ट डाला जा रहा था। शनिवार को इसे लेकर दूसरे पक्ष के युवक ने विरोध शुरू किया। उसके बाद हुई मारपीट में एक युवक का सिर फट गया एवं दूसरे के चाकू से छाती पर वार किया। चाकू गले एवं छाती के बीच  जाकर लगा। रविवार को इसका रिएक्शन सड़कों पर देखने को मिला। आकर्षित लोगों ने चंपानगर बाजार में दुकानों को बंद कर दिया और सडकों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता देख जिला प्रशासन चौकस हो गई।   सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक

नहर के बांध टुटने से डेढ़ सौ किसान के खेत में पानी फेलने से फसल हुई बर्बाद।

संवाददाता -इन्देश्वरी परिहार। पूर्णिया/ बिहार/जिले के प्रखंड के नगर के गोकुलपुर पंचायत के वार्ड संख्या- 12 स्थित परसिया रहिका टोला स्थित घोडमारा धार से सटे  188 आरडी बड़ी नहर के बांयी ओर नहर बांध टुटने से करीब डेढ़ सौ किसानों का फैले पानी से फसल डूब गया।परसिया रहिका टोला के लोगों ने बताया की नहर बांध कब टुटा पता नही चला। सोमवार की सुबह जब बिना बारिश हुए पानी दरवाजे के आगे गड्ढा में निरंतर आने के बाद नहर बांध टूटा हुआ देख कर पता चला ।स्थानीय लोगों ने बताया की परसिया रहिका टोला में करीब हजारों की तादाद में आबादी है। जिसमें महज करीब डेढ़ सौ किसानों के धान, पाट, मखाना आदि फसल करीब 2 सौ एकड जमीन में नहर का बांध टुटने से फसल डूब कर बर्बाद हो गया है। मौके पर उपस्थित गोकुलपुर गाँव निवासी सह जदयू के प्रखंड किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुबोध मेहता, जगनी पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष नवीन कुमार मंडल तथा गोकुलपुर गाँव के समाजसेवी कुंदन यादव सहित लोगों ने डेढ़ सौ किसानों का फसल डूब कर बर्बाद होने की स्थिति में सरकार से मुवावजे की मांग की।साथ ही नहर पर पुल बनाने की भी मांग सरकार से की गई। बताया गया की नह