ब्यूरो/ पूर्णिया/ बिहार/जिले के केनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एस एच-65 पूणियॉ धमदाहा मुख्य पथ स्थित परोरा विद्या विहार के समीप क्षतिग्रस्त स्कार्पियो खड़ी वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर लिया है। वही चम्पानगर थाना पुलिस ने भी चम्पानगर से श्रीनगर जाने वाली मुख्य मार्ग स्थित नगर पंचायत चम्पानगर के कारी कोशी नदी पर बने पुल पर से एक बाइक से विदेशी शराब बरामद कर शराब ढुलाई में प्रयुक्त बीआर 11 वाई-1134 रजिस्ट्रेशन न0 के लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल भी जप्त कर लिया है।साथ ही विदेशी शराब का अवैध कारोबार कर रहे बाइक सवार चालक को भी मौके पर से गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है की केनगर थाना क्षेत्र के परोरा विद्या विहार के समीप एस एच-65 पूर्णिया धमदाहा मुख्य सड़क पर बीआर 11 पी बी-0485 रजिस्ट्रेशन न0 की स्कार्पियो वाहन सुबह 5 बजे पूर्णिया से धमदाहा की ओर जा रहे थे।जहाँ बनभाग चौक पर केनगर थाना के गश्ती वाहन पुलिस को देखकर अनियंत्रित हो गए और सड़क किनारे वृक्ष से जा टकराया तथा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।
स्कार्पियो चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।जहाँ देखते ही देखते लोगों ने स्कारपियो वाहन पर लदे विदेशी शराब के बडी खेप में से लुटते रहे।घटना की सूचना पर पहुंची केनगर थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कार्पियो वाहन को जप्त करने के साथ ही मृतक स्कार्पियो चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया।केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया की जप्त स्कार्पियो वाहन से तलाशी करने के बाद कुल 106 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।बताया की मृतक शोनू कुमार के नाम से ड्राइवरी लाइसेंस रखा हुआ था। जिससे शोनू कुमार के आइडी से मृतक के फेस की पहचान नहीं हो पाया।यह भी बताया की पोस्टमार्टम कराने हेतु भेजने तक मृतक अज्ञात रुप में ही है।वही आसपास के लोगों ने बताया की मृतक की पहचान सहरसा जिले के नगर पंचायत नरियार राय टोला निवासी स्व0 अशोक पौद्बार का पुत्र सूरज कुमार पोद्दार के रूप में बताया।चम्पानगर थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया की गिरफ्तार विदेशी शराब तस्कर सरसी थाना क्षेत्र के बहोरा पंचायत के वार्ड संख्या-15 स्थित मसुरिया गाँव निवासी सत्यनारायण मेहता का 25 वर्षीय पुत्र बमबम कुमार मेहता है। बताया की गुप्त सूचना मिली थी की श्रीनगर की ओर से विदेशी शराब की खेप चोरी छुपके चम्पानगर की ओर बाइक से निकला है। सूचना बाद कारी कोशी नदी पुल पर गश्ती वाहन पुलिस को लगाया गया और मौके पर ही अपाची बाइक पर सवार एक युवक को रोका गया। बाइक पर पीछे में लदे पीले रंग की प्लास्टिक बोरी में से तलाशी के दौरान 12 बोतल 750 एम एल के कुल 9 लीटर विदेशी शराब पाया गया। बताया की आवश्यक कार्रवाई करने के बाद पुलिस हिरासत में बंद शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
Comments