इजरायल हमास युद्ध पर पूर्णिया के चंपानगर में बवाल, सोशल मीडिया पोस्ट पर झड़प, आगजनी, तोड़फोड़, हंगामा, के बाद एक्शन में प्रशासन
ब्यूरो/ पूर्णिया/ बिहार/जिले के चंपा नगर थाना क्षेत्र के चंपानगर में इजरायल द्वारा हमास के खात्मे के लिए फिलिस्तीन के गांजा पर हमले को लेकर पूर्णिया के चम्पानगर में भारी बवाल हो गया है। मामले को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। सड़कों पर हंगामा आगजनी और उपद्रव कर चंपानगर बाजार में तोड़फोड़ कर बाजार को बंद करा दिया गया। हालात को देखते हुए 13 थानों की पुलिस और भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ वरीय अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं।
बवाल की वजह इंस्टाग्राम पर मामले को लेकर डाला गया एक पोस्ट है। एक युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बार-बार पोस्ट डाला जा रहा था। शनिवार को इसे लेकर दूसरे पक्ष के युवक ने विरोध शुरू किया। उसके बाद हुई मारपीट में एक युवक का सिर फट गया एवं दूसरे के चाकू से छाती पर वार किया। चाकू गले एवं छाती के बीच जाकर लगा। रविवार को इसका रिएक्शन सड़कों पर देखने को मिला। आकर्षित लोगों ने चंपानगर बाजार में दुकानों को बंद कर दिया और सडकों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता देख जिला प्रशासन चौकस हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कई दिनों एक युवक पोस्ट कर रहा था। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। इसराइल को लेकर उसके द्वारा विवादित पोस्ट इंस्टाग्राम पर डालने के बाद दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। जिसमें एक पक्ष के एक आदमी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने रविवार के सुबह 6:00 से लेकर दोपहर 1:00 तक बाजार को बंद करवा कर सड़क जाम कर दिया और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी चंपानगर ओपी प्रभारी को हटाने की मांग करने लग गये। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ राकेश रमन, सीडीपीओ पुष्कर कुमार समेत 13 थानों से पुलिस की टीम पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग मुख्य आरोपी का तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर डटे हुए थे एवं लोगों ने बताया कि ससमय पर पुलिस एक्शन में आते तो इस तरह की परेशानी ही नहीं होती।
सीडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा है की पोस्ट करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है उसे हिरासत में लेने के बाद पोस्ट डालने वाले युवक के समर्थक उग्र हो गए। आरोपी को छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे।
दूसरे पक्ष में भी इसका रिएक्शन हो गया। उनकी और से भी बड़ी संख्या में युवा प्रदर्शन करने लगे। दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ने लगा तो पुलिस ने बीच में आकर मोर्चा संभाल लिया है। आधा दर्जन थानों की पुलिस चंपा नगर बाजार और आसपास के इलाकों में कैंप कर रही है। अफवाह फैलाने वाले पर पुलिस नजर रख रही है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस चौकस है। उन्होंने स्थिति को काबू में बताया लेकिन तनाव की स्थिति बनी हुई है।
*मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद माहौल है शांतिपूर्ण*
इस मामले को लेकर एसपी आमिर जावेद ने बताया की इसराइल से संबंधित विवादित पोस्ट इंस्टाग्राम में डालने के बाद दो पक्षों में हल्की जप हुई थी। मुख्य आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि अफवाह पर ध्यान नहीं दें। फिलहाल स्थिति शांति पूर्ण है। पुलिस द्वारा गश्ती की जा रही है।
Comments