Skip to main content

बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाइवे निर्माण में खामियां, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा, एनएचएआई के प्रोजेक्टर डायरेक्टर एके ढाल पर अनियमितता के आरोप लगे

 जुर्माने की सिफारिश:खराब सड़क को अफसर ने ठीक कहा तो रमन का केंद्र काे पत्र: उसे हटाओ

बिलासपुर/ बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाइवे निर्माण में 14 जगह खामियां मिलने पर कंसल्टेंट कंपनी ने ठेकेदार से 9.35 करोड़ जुर्माने की सिफारिश की है। जुर्माना वसूलने की जगह एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने कंसल्टेंट कंपनी को पत्र लिखकर मानसून, कोविड और अन्य परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में अपनी राय बदलने की ही सलाह दी है।

इधर, इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है, इसमें दो टूक शब्दों में लिखा गया है कि एनएचएआई के प्रोजेक्टर डायरेक्टर एके ढाल पर अनियमितता के आरोप हैं, उन्हें बदला जाए और किसी सीनियर अफसर को जिम्मेदारी दी जाए।

बिलासपुर से कटघोरा होते हुए अंबिकापुर तक नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट के तहत फोरलेन सड़क का काम चल रहा है। प्रोजेक्ट के तहत बिलासपुर से कटघोरा तक 39 किमी फोरलेन सड़क बनाई गई है। प्रोजेक्ट में इंडियन रोड कांग्रेस समेत अन्य मापदंडों के पालन की जांच करने के लिए एनएचएआई ने दिल्ली के एक इंजीनियरिंग कंपनी को कंसल्टेंट नियुक्त किया है। कंपनी को जांच के बाद रिपोर्ट देनी थी।

कंपनी ने बिलासपुर से कटघोरा के बीच 14 जगह गंभीर खामियां पाईं। दिल्ली की एलएन मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी ने 18 जनवरी 2022 को एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को चिट्ठी लिखकर बताया कि बिलासपुर से कटघोरा तक 39 किमी सड़क का निर्माण करवाया गया है, इसकी लागत करीब 1100 करोड़ है।

सड़क में 14 अलग-अलग जगह कई तरह की कमियां पाई हैं। इनमें कहीं सड़क तो कहीं अंडर-ओवरब्रिज को या तो गलत तरीके से बनाया गया है या फिर डिजाइन के हिसाब से तैयार नहीं किया गया है। यही कारण है कि उन्होंने ठेकेदार कंपनी पर 9.35 करोड़ का पेनाल्टी लगाने की अनुशंसा की है। ठेकेदार से आज तक यह पेनाल्टी नहीं वसूली गई है।

  • पूर्व सीएम ने केंद्रीय मंत्री को लिखा- प्रोजेक्ट डायरेक्टर का तबादला करें

बिलासपुर-कटघोरा मार्ग में बरती गई लापरवाही की शिकायत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की है। 24 अप्रैल 2023 को लिखे पत्र में उन्होंने एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एके ढाल को हटाने की मांग करते हुए बताया है कि बिलासपुर-पतरापाली परियोजना में कंसल्टेंट कंपनी ने 9.35 करोड़ के जुर्माने की अनुशंसा की है, लेकिन प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने इसे दरकिनार कर दिया है। पूर्व सीएम ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर को यहां से हटाने और मामले में जांच के आदेश देने की मांग की है।

  • योजनाएं

कटघोरा से पतरापाली के बीच 39 किमी फोरलेन सड़क है।

लागत 1100 करोड़ है।

बिलासपुर, सूरजपुर, अंबिकापुर, कोरिया के साथ यह हाइवे यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी, उत्तर प्रदेश को जोड़ती है।

सरकार नियुक्त करती है कंसल्टेंट कंपनी

शासन किसी भी नेशनल हाइवे निर्माण में एक ऐसी एजेंसी नियुक्त करती है जो सड़क निर्माण के बाद उसके मापदंडों की नापजोख करती है। यह एजेंसी स्वतंत्र होती है और निर्माण के बाद काम की गुणवत्ता और बाकी चीजों के हिसाब से रोड के मापदंडों का आकलन करती है।

  • कहीं सुरक्षा की अनदेखी, कहीं गुणवत्ता दरकिनार

दिल्ली की एलएन मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी के मुताबिक बिलासपुर रतनपुर मार्ग में गतौरी के पास ओवरब्रिज का निर्माण गलत तरीके से किया गया है। सर्विस रोड भी ठीक नहीं बनी है। मोहतराई मोड़ के अलावा अन्य जगहों पर जिस तरह के मटेरियल का उपयोग किया है। उसका स्तर ठीक नहीं है। कंपनी ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर को फोटोग्रॉफ भेजे हैं, जिन्हें उनके सड़क विशेषज्ञों ने खींचे हैं।

"बिलासपुर कटघोरा मार्ग में गड़बड़ी मिलने या जुर्माना लगाने के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मीटिंग में होने के कारण मैं इस मसले पर बाद में बात करूंगा।" - एके ढाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एचएचएआई

Comments

Popular posts from this blog

इजरायल हमास युद्ध पर पूर्णिया के चंपानगर में बवाल, सोशल मीडिया पोस्ट पर झड़प, आगजनी, तोड़फोड़, हंगामा, के बाद एक्शन में प्रशासन

ब्यूरो/ पूर्णिया/ बिहार/जिले के चंपा नगर थाना क्षेत्र के चंपानगर  में इजरायल द्वारा हमास के खात्मे के लिए फिलिस्तीन के गांजा पर हमले को लेकर पूर्णिया के चम्पानगर में भारी बवाल हो गया है। मामले को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। सड़कों पर हंगामा आगजनी और उपद्रव कर चंपानगर बाजार में तोड़फोड़ कर बाजार को बंद करा दिया गया। हालात को देखते हुए 13 थानों की पुलिस और भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ वरीय अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं।        बवाल की वजह इंस्टाग्राम पर मामले को लेकर डाला गया एक पोस्ट है। एक युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बार-बार पोस्ट डाला जा रहा था। शनिवार को इसे लेकर दूसरे पक्ष के युवक ने विरोध शुरू किया। उसके बाद हुई मारपीट में एक युवक का सिर फट गया एवं दूसरे के चाकू से छाती पर वार किया। चाकू गले एवं छाती के बीच  जाकर लगा। रविवार को इसका रिएक्शन सड़कों पर देखने को मिला। आकर्षित लोगों ने चंपानगर बाजार में दुकानों को बंद कर दिया और सडकों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता देख जिला प्रशासन चौकस हो गई।   सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक

नहर के बांध टुटने से डेढ़ सौ किसान के खेत में पानी फेलने से फसल हुई बर्बाद।

संवाददाता -इन्देश्वरी परिहार। पूर्णिया/ बिहार/जिले के प्रखंड के नगर के गोकुलपुर पंचायत के वार्ड संख्या- 12 स्थित परसिया रहिका टोला स्थित घोडमारा धार से सटे  188 आरडी बड़ी नहर के बांयी ओर नहर बांध टुटने से करीब डेढ़ सौ किसानों का फैले पानी से फसल डूब गया।परसिया रहिका टोला के लोगों ने बताया की नहर बांध कब टुटा पता नही चला। सोमवार की सुबह जब बिना बारिश हुए पानी दरवाजे के आगे गड्ढा में निरंतर आने के बाद नहर बांध टूटा हुआ देख कर पता चला ।स्थानीय लोगों ने बताया की परसिया रहिका टोला में करीब हजारों की तादाद में आबादी है। जिसमें महज करीब डेढ़ सौ किसानों के धान, पाट, मखाना आदि फसल करीब 2 सौ एकड जमीन में नहर का बांध टुटने से फसल डूब कर बर्बाद हो गया है। मौके पर उपस्थित गोकुलपुर गाँव निवासी सह जदयू के प्रखंड किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुबोध मेहता, जगनी पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष नवीन कुमार मंडल तथा गोकुलपुर गाँव के समाजसेवी कुंदन यादव सहित लोगों ने डेढ़ सौ किसानों का फसल डूब कर बर्बाद होने की स्थिति में सरकार से मुवावजे की मांग की।साथ ही नहर पर पुल बनाने की भी मांग सरकार से की गई। बताया गया की नह

गुप्त सूचना के आधार पर काले रंग के ग्लेमर मोटरसाइकिल पर सवार तीन आरोपी को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

संवाददाता -इन्देश्वरी परिहार। पूर्णिया/ बिहार/ जिले के केनगर थाना पुलिस ने गुप्त  सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के बनभाग चौक के समीप काले रंग के ग्लैमर बाइक पर सवार तीन आरोपितों को 101.25 ग्राम स्मैक के साथ बीते 25 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर लिया.  सोमवार 26 अगस्त को केनगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ  ने ये जानकारी दी.  उन्होंने बताया कि तीनों आरोपित बीआर 11बीके 4977 काले रंग के ग्लैमर बाइक से 101.25 ग्राम स्मैक लेकर बनभाग होते  हुए पूर्णियां - सहरसा एनएच 107 होकर केनागर थाना क्षेत्र के बिठनौली पश्चिम पंचायत अंतर्गत रोस्का - कोस्कागढ़ बनियांपट्टी गांव की ओर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता, पुअनि पूजा गुप्ता, पुअनि दिव्य प्रकाश एवं सअनि संजीव कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी करते हुए गलीमर बाइक सवार तीनों आरोपितों को 101.25 ग्राम स्मैक एवं बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके अतिरिक्त आरोपितों से 200 रूपये नगद तथा दो मोबाइल जब्त किया गया है . एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में गांव रोस्का - कोस्कागढ़ थाना केन