Skip to main content

Posts

बिना बिल के खनिज परिवहन से अरबो रुपए के GST का नुकसान

छ.ग. में 3 तीन साल के अन्दर खनिज विभाग ने लगभग 15 पन्द्रह हजार ट्रक एवं ट्रैक्टरों को बिना बिल के अवैध रूप से खनिज (रेत, गि‌ट्टी एवं अन्य खनिज) परिवहन करते हुये पकड़ा है। बिना बिल के खनिज परिवहन करने के कारण शासन को अरबों रूपए के GST का भी नुकसान हुआ है। अवैध रूप से खनिज परिवहन करने वाले ट्रकों एवं ट्रैक्टरों का जिला खनिज कार्यालयों से जानकारी तथा सूची लेकर नियमानुसार कार्रवाई GST विभाग को करना चाहिये। • प्रायः सभी जिलों में 3 साल के अन्दर पांच-पांच सौ ट्रक एवं ट्रैक्टरों को बिना बिल के पकड़ा गया है। • कृषि कार्य वाले ट्रैक्टरों से खनिज परिवहन करते हैं इसलिये ट्रैक्टर खरीदते समय जो GST का छूट लिया जाता है उस छूट राशि को खनिज परिवहन करने वाले ट्रैक्टरों से वापस लेना आवश्यक है। • बिना बिल का जो खनिज वाला ट्रक पकड़ाता है उसको क्रेशर वाले एवं रेत खदान वाले ही बिना बिल का खनिज सामान देते हैं, इसलिये परिवहन करने वाले वाहनों से खनिज सामान देने वाले क्रेशरों एवं रेत खदानों का जानकारी लेकर रेत उत्खनन करने वालों एवं क्रेशरों के खिलाफ भी कार्यवाही करना आवश्यक है। • लगभग 50 प्रतिशत गि‌ट्टी एवं रेत

कटहा धार तट पर निर्माणाधीन छठ पूजा घाट का औचक निरीक्षण किया जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयचंद्र यादव।

ब्यूरो/ पूर्णिया/ जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह एडीएम जयचंद्र यादव ने केनगर प्रखंड मुख्यालय के अधिकारी एंव कर्मियों के साथ केनगर प्रखंड के जगनी पंचायत अंतर्गत सौराहा गाँव स्थित कटहा धार तट पर निर्माणाधीन छठ पूजा घाट का औचक निरीक्षण किया। एडीएम ने जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोगों के आरोप पर छठ पूजा घाट में मुखिया  द्बारा मध्य विद्यालय सौराहा से खरीद कर लगाई गई पुराने ईटों और पुराने छड से छठ घाट के निर्माण कार्य की बारिकी से जांच की। वही दूसरी ओर एडीएम द्बारा मध्य विद्यालय सौराहा तथा वार्ड संख्या-11 की वार्ड सदस्या राजेश्वरी देवी के आवास पर पहुँच कर आरोप के अनुसार बारिकी से जांच पडताल कर छठ निर्माणाधीन पूजा सीढ़ी घाट पर नया ईट लगा पाया और अपने साथ एक ईट और योजना से संबंधित फाईल को भी साथ ले कर चले गए। इस अवसर पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी चंद्र देव प्र0, पंचायत सचिव विकास कुमार तथा मुखिया मंगल ऋषि आदि उपस्थित थे। 

पंचायत के विकास कार्यों में पंचायत रोजगार सचिव द्वारा मनमानी करने का आरोप लगाया जगनी पंचायत के मुखिया।

ब्यूरो/ पूर्णिया/जिले के केनगर प्रखंड के जगनी पंचायत में मुखिया द्वारा पंचायत के विकास कार्यों में पंचायत रोजगार सचिव द्वारा मनमानी करने का आरोप लगाया है। मुखिया मंगल ऋषि ने इस आशय को लेकर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन देकर हो रहे कार्यों की जांच कर पंचायत रोजगार सचिव पर कार्रवाई करने की मांग की है। मुखिया मंगल ऋषि ने बताया वार्ड संख्या 13 में योजना कोड संख्या 0523006009/FP20374545 है। नामांकित योजना वार्ड संख्या 13 में गजाधर राम घर से गोकुलपुर पंचायत के सीमा तक कृषि कार्य के लिए बांध का निर्माण किया जाना है। इस निर्माण कार्य के लिए अभिलेख भी नहीं खोला गया है और मजदूर की मांग रख दी गई है। मुखिया ने बताया इस कार्य की न तो मुझे जानकारी दी गई है और न हीं पंचायत के अन्य किसी भी जनप्रतिनिधि को जानकारी दी गई है। पंचायत रोजगार सचिव सचिव व्यक्तिगत लाभ के लिए मनमाने ढंग से काम कर रहा है। इन्हें न तो यहां के जनप्रतिनिधि से कोई मतलब है और न हीं विभाग के वरीय पदाधिकारी का डर है।

पांच दिवसीय गणपति महोत्सव का समापन मटका फोड़ प्रतियोगिता के साथ संपन्न हुआ।

ब्यूरो/ पूर्णिया/जिले के   नगर पंचायत चम्पानगर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में युवा संघ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणपति महोत्सव का शुरुआत मटका फोड़ प्रतियोगिता के साथ शुरू हुआ। आयोजकों ने भगवान गणेश जी की प्रतिमा को रथ पर सवार कर कारी कोसी नदी में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे के साथ विसर्जित किया। मटका फोड़ प्रतियोगिता में आयोजक कमेटी द्वारा 25 फीट ऊंचा मटका लटका कर प्रतिभागियों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें प्रसादपुर और जयकृष्णपुर कटहा की टीमों ने भाग लिया। जहाँ तकरीबन 2 घंटे से अधिक संघर्ष पूर्ण मुकाबले में जयकृष्णपुर कटहा की टीम जीत हासिल की। आयोजकों द्वारा विजेता को 51 सौ रूपये और बड़ा शिल्ड कप एवं उप विजेता टीम को 21 रुपये‌ और छोटा शिल्ड कप गणमान्य निर्णायक ब्यक्ति द्बारा पुरस्कृत किया गया। उल्लेखनीय है की बीती मंगलवार की रात चौथे दिन मुख्य पार्षद मधु देवी व वार्ड पार्षदों एवं अन्य गणमान्य लोगों द्बारा युवा संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार,सचिव अमित कुमार,कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार तथा संघ के सदस्य विजय कुमार विश्वास आदि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया साथ ही अगले साल और बेहतर का

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरुकता संगठन की बैठक पूर्णिया जिला के जलागढ़ प्रखंड क्षेत्र के जलागढ़ में सम्पन्न हुआ।

ब्यूरो/पूर्णिया/जिले के जलालगढ़ में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन की बैठक में संगठन विस्तार को लेकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विभूति सिंह एवं जिलाध्यक्ष राजकिशोर मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। एवं गरीब लाचार व असहाय लोगों की निस्वार्थ सेवा और सहयोग करने पर जोड़ दिया। आरटीआई प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वैजनाथ चौधरी, अंजनी कुमार, रंजीत कुमार सिंह, संजीव कुमार, संतोष पोद्दार आदि सदस्य मौजूद थे।

गणपति महोत्सव के आज तीसरे दिन रात्रि भक्ति जागरण नगर पंचायत चंपानगर में हुआ।

ब्यूरो / पूर्णिया/जिले के नगर पंचायत चम्पानगर के दूर्गा मंदिर परिसर में युवा संघ द्बारा आयोजित पांच दिवशीय गणपति महोत्सव के तिसरे दिन रात्रि भक्ति जागरण का आयोजन किया गया।भक्ति जागरण में आए नौगछिया के मशहूर बांसुरी वादक राजीव नयन झा ने अपनी बांसुरी के शुर से ऐसी सामा बांधी की देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ जुट गया।वही उमड़ी जनसैलाब ने तालियों की गडगडाहट से बांसुरी वादक का हौसला बुलंद कर दी।वही समस्तीपुर से आई राजश्री मिलन इवेंट शो के भक्ति जागरण मंडली के कलाकार गायक शेरा लोहार व राजन सिंह एवं गायिका अमृता गौतम व प्रिया राज ने प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की वंदना, हनुमान स्तुति व माता रानी का आह्वान किया। अपने भजनों में तेरी जय हो गणेश... मंगल भवन अमंगल हारी.. आदि भजन प्रस्तुत किए।गायक राजन सिंह ने रामजी की निकली सवारी.. आदि भजन प्रस्तुत किया। गायिका अमृता गौतम ने मैया की चुनरी लाल लाल.., हमसे भंगिया न पिसाई ऐ गणेश के पापा।वही गायिका प्रिया राज ने जय जय भैरव अशुर भयावनी आदि हिन्दी एवं भोजपुरी तथा मैथिली भजन की प्रस्तुति से लोगों को भावविभोर कर दिया। भक्ति जागरण कार्यक्रम बीच डांसर

पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेशी सिंह एवं पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा द्वारा फिता काटकर किया।

ब्यूरो/ पूर्णिया/ नगर पंचायत चम्पानगर के दूर्गा मंदिर परिसर में युवा संघ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणेश महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन पर पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाहा एवं बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह गणपति जी का दर्शन कर रंगमंच पर विराजित हुए और केनगर प्रखंड प्रमुख सरिता सरोज, नगर पंचायत चम्पानगर के मुख्य पार्षद मधु देवी, समाज सेवी पंकज बिहारी, गोकुलपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार, जगनी पंचायत के मुखिया मंगल ऋषि, कोहवारा पंचायत के पूर्व मुखिया विजय प्रकाश गौतम, पैक्स अध्यक्ष बीरबल कुमार मंडल तथा जदयू के किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष सुबोध मेहता और जगनी पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष नवीन कुमार मंडल के साथ संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंत्री ने क्षेत्र वासियों को गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपनी बधाई शुभकामना संदेश में कहा की गणेश चतुर्थी हमारी अध्यात्मिक चेतना और सामाजिक समरसता का अद्वितीय उदाहरण है। मंत्री लेशी सिंह ने इस अवसर पर गजानन महाराज से समस्त प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की क

पर्यावरण एवं खनिज विभाग का अवैध खनन को संरक्षण

मंगल स्टोन क्रशर मामले में दो हफ्ते में मांगा जवाब • एनजीटी में हुई सुनवाई, दो पक्षों ने दिए जवाब दो के बाकी रायगढ़, 4 सितंबर । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने खरसिया के बानीपाथर में मंगल स्टोन क्रशर के अवैध खनन मामले में संज्ञान लिया है। इसकी सुनवाई भोपाल सेंट्रल जोन बेंच में सोमार को हुई। एनजीटी ने चार पक्षकारों से जवाब मांगा था। दो ने जवाब दे दिए जबकि अन्य दो को दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है। लीज एरिया से अधिक भूमि पर खनन के मामले को एनजीटी ने बेहद गंभीर माना है। खरसिया के बानीपाथर में मंगल स्टोन क्रशर संचालक ने के बिना अनुमति के लीज एरिया से अधिक क्षेत्रफल में खनन करने के मामले में प्रकाशित समाचार पर एनजीटी ने प्रकरण दर्ज किया है। मंगल स्टोन क्रशर संचालक ने डेढ़ हेक्टेयर में लाइमस्टोन खनिपट्टा की अनुमति ली है। खरसिया के बानीपाथर में मंगल स्टोन क्रशर संचालक ने के बिना अनुमति के लीज एरिया से अधिक क्षेत्रफल में खनन करने के मामले में प्रकाशित समाचार पर एनजीटी ने प्रकरण दर्ज किया है। मंगल स्टोन क्रशर संचालक ने डेढ़ हेक्टेयर में लाइमस्टोन खनिपट्टा की अनुमति ली है। वर्ष 2017 से 2047 तक 30 स

खनिज शाखा में अरबों रुपए की रॉयल्टी फर्जीवाड़ा

बलरामपुर, 6 सितंबर। बलरामपुर जिले की खनिज शाखा में दस्तावेजों को आग लगवाकर भ्रष्टाचार छिपाने का आरोप लगा है। इस घटना में खनिज अधिकारियों, आरटीआई शाखा के लिपिक, ठेकेदारों और क्रेशर संचालकों की मिलीभगत बताई गई है। सरगुजा संभाग के आयुक्त ने इसे लेकर जांच के आदेश दिए हैं। अधिवक्ता और आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. डीके सोनी ने 12 अगस्त 2024 को सरगुजा संभाग आयुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में कहा गया कि बलरामपुर की खनिज शाखा, जो कंपोजिट बिल्डिंग में स्थित है, में जानबूझकर आग लगवाई गई। इस आग में ऐसे दस्तावेज जले हैं, जो 1000 करोड़ से अधिक की रॉयल्टी क्लीयरेंस से जुड़े थे। आरोप है कि इन दस्तावेजों को इस तरह रखा गया था ताकि खिडक़ी से आग लगाई जा सके। शिकायत के अनुसार, बलरामपुर खनिज शाखा के अधिकारी और लिपिकों ने ठेकेदारों और क्रेशर संचालकों के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। खासतौर पर, ग्राम भेसकी स्थित महामाया क्रेशर से जुड़ी जानकारी को आरटीआई के तहत मांगा गया था, जिसे छिपाने के लिए आग लगवाई गई। यह जानकारी सार्वजनिक हो जाने पर अवैध खनन और सैकड़ों करोड़ की माइनिंग राशि चोरी का खुलासा हो सकता था

शिक्षा विभाग के पदोन्नति में फर्जीवाड़ा

19 कर्मचारियों की पदोन्नति हुई कैंसिल, तो 6 महीने तक आदेश ही दबा दी, अब हुआ खुलासा, तो मचा हड़कंप Teacher Promotion: शिक्षा विभाग में भी अजब गजब कारनामें होते हैं। अंधेरगर्दी का आलम ये है कि दर्जनों अपात्र कर्मचारियों का प्रमोशन कर दिया जाता है, फिर पदोन्नति रद्द हो जाती है... आदेश तक जारी हो जाता है, लेकिन डिमोशन की पूरी की पूरी फाइल ही दबा दी जाती है। कमाल की बात ये भी है कि अपात्र होने के बावजूद कर्मचारी पदोन्नति के पद और पैसे दोनों का लाभ 6 महीने तक लेते रहे और अफसरों को कानों कान खबर तक नहीं हुई। अब इसे अनदेखी मान लीजिये, रसूखदारों का प्रभाव जान लीजिये या फिर लेनदेन का असर समझ लीजिये, लेकिन सौ टके का सवाल तो यही है कि, बिना अफसरों की सहभागिता से एक नहीं, दो नहीं, पूरे के पूरे 19 कर्मचारी 6 महीने तक डिमोट होने के बावजूद काम कैसे करते रह गये। 19 कर्मचारियों के डिमोशन की फाइल दबा दी गयी मामला जगदलपुर (बस्तर) का है, दरअसल नियमानुसान प्रमोशन नहीं होने पर 19 कर्मचारियों को विभाग ने पदावनत (डिमोशन) करने का आदेश दिया था। लेकिन अफसरों ने डिमोशन के आदेश को ही दबा दिया, वो भी एक दो महीने नही