चंम्पानगर थाना पुलिस ने दो धंधेबाज को छापामारी के दौरान एक को कोडिन कफ सीरप के साथ दूसरे को देसी चुलाई शराब मामले में गिरफ्तार कर भेजा जेल।
ब्यूरो पूर्णिया/रविवार को चम्पानगर थाना पुलिस ने चम्पानगर थाना में ही अलग अलग दो स्थान पर विशेष छापेमारी अभियान के तहत गुप्त सूचना पर एक कोडिंग युक्त कफ सीरप के धंधेबाज को कफ सीरप के साथ तथा दुसरे को देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया की गिरफ्तार व्यक्ति कोडिंग युक्त कफ सीरप के धंधेबाज नगर पंचायत चम्पानगर के वार्ड संख्या- 9 स्थित चम्पानगर बाजार निवासी स्व0 रामजनम सिंह का 40 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार जो मूर्तिकार है।वही दुसरा देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार महिला पोठिया रामपुर पंचायत के प्रसादपुर बेलदारी संथाली टोला निवासी बाबूलाल बास्की की पत्नी फूलमनी मूर्मू है। चंम्पानगर थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया की उमेश कुमार के घर से 30 बोतल कफ सीरप बरामद किया गया है जो जमीन के अंदर अलग-अलग जगह पर छुपा कर रखा हुआ था जिसे जमीन से खोदकर निकाला गया। थानाध्यक्ष ने बताया की फूलमनी मूर्मू के घर से 10 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया है। बताया की आवश्यक कार्रवाई करने के बाद सोमवार को दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत पूर्णिया भेज दिया गया है।