Skip to main content

Posts

चंम्पानगर थाना पुलिस ने दो धंधेबाज को छापामारी के दौरान एक को कोडिन कफ सीरप के साथ दूसरे को देसी चुलाई शराब मामले में गिरफ्तार कर भेजा जेल।

ब्यूरो पूर्णिया/रविवार को चम्पानगर थाना पुलिस ने चम्पानगर थाना में ही अलग अलग दो स्थान पर विशेष छापेमारी अभियान के तहत गुप्त सूचना पर एक कोडिंग युक्त कफ सीरप के धंधेबाज को कफ सीरप के साथ तथा दुसरे को देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया की गिरफ्तार व्यक्ति कोडिंग युक्त कफ सीरप के धंधेबाज नगर पंचायत चम्पानगर के वार्ड संख्या- 9 स्थित चम्पानगर बाजार निवासी स्व0 रामजनम सिंह का 40 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार जो मूर्तिकार है।वही दुसरा देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार महिला पोठिया रामपुर पंचायत के प्रसादपुर बेलदारी संथाली टोला निवासी बाबूलाल बास्की की पत्नी फूलमनी मूर्मू है। चंम्पानगर थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया की उमेश कुमार के घर से 30 बोतल कफ सीरप बरामद किया गया है जो जमीन के अंदर अलग-अलग जगह पर छुपा कर रखा हुआ था जिसे जमीन से खोदकर निकाला गया। थानाध्यक्ष ने बताया की फूलमनी मूर्मू के घर से 10 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया है। बताया की आवश्यक कार्रवाई करने के बाद सोमवार को दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत पूर्णिया भेज दिया गया है। 

आज 60.30 प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग के नगर प्रखंड क्षेत्र जनता ने किया।

ब्यूरो/केनगर/पूर्णिया /जिले के प्रखंड क्षेत्र के नगर के 14 एवं नगर पंचायत चम्पानगर के कोहवारा समेत 15 पैक्सों में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। 36 हजार 6 सौ 94 मतदाताओं के लिए प्रखंड में कुल 60 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन सभी मतदान केंद्रों पर  सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। सभी मतदान केंद्र पर महिला एवं पुरुष बल की तैनाती की गई थी। साथ ही प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी आशिष कुमार, अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार, केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता, चम्पानगर थानाध्यक्ष प्रीयंका कुमारी सहित पुलिस बल सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आए। मतदान की समाप्ति तक 60  प्रतिशत मतदान हुआ।15 सीट पर पैक्स अध्यक्ष के 48 प्रत्याशी का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आशिष कुमार ने बताया कि केनगर प्रखंड के नगर पंचायत चम्पानगर, पोठिया रामपुर, बिठनौली पूरब, परोरा, बनभाग चूनापुर, झुन्नी इस्तम्बरार, गणेशपुर, गोकुलपुर आदि पैक्स में अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों...

केनगर प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण रुप में पूर्ण हुई।

ब्यूरो/पूर्णिया /जिले के केनगर प्रखंड मुख्यालय के 14 और नगर पंचायत चम्पानगर के कोहवारा समेत 15 पैक्सों के 60 बूथों पर  मतदान समाप्ति के उपरांत सभी सेक्टर एवं अन्य पदाधिकारी संग्रहण दल द्वारा संग्रहित मतपेटियों के साथ प्रखंड मुख्यालय स्थित वज्र गृह के लिए रवाना हो गये।  प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि 28 नवंबर गुरूवार को सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चक्रवार मतगणना कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतों की गिनती के आरंभ से लेकर समाप्ति तक की अवधि में प्रखंड मुख्यालय के सम्पूर्ण परिसर क्षेत्र में सामान्य जनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना अभिकर्ता प्रत्याशी को अपने साथ केवल एक गणक अभिकर्ता के साथ प्रवेश मिलेगा। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चक्र  में कोहवारा एवं गणेशपुर, द्वितीय चक्र में गणेशपुर एवं गोकुलपुर तथा गोआसी, तीसरे चक्र में  गोआसी एवं गंगेली, चौथे चक्र में परोरा एवं झुन्नी इस्तंबरार, पांचवें चक्र में पोठिया रामपुर एवं बनभाग चूनापुर, छठे चक्र में बिठनौली पूरब एवं बेला- रिकाबगंज, सातव...

के नगर पंचायत के 17 पंचायत में जगनी,काझा एवं बिठनौली पंचायत को छोड़कर कल होगी पैक्स का चुनाव।

ब्यूरो/ पूर्णिया/पूर्णिया जिले के केनगर प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिये दुसरे चरण में केनगर प्रखंड के 17 पंचायत में जगनी,काझा और बिठनौली पश्चिम पंचायत के पैक्स को छोड़कर 14 पैक्स तथा नगर पंचायत चम्पानगर के एक कोहवारा पैक्स सहित कुल 15 पंचायत के पैक्स में 27 नवम्बर 2024 को चुनाव कराया जायेगा। इसके लिये केनगर प्रखंड से 26 नवम्बर को प्रथम, द्वितीय और तृतीय कुल 1 सौ 80 मतदान कर्मियों को 60 पीठासीन पदाधिकारी के साथ 1 सौ 20 मतपेटी और बैलेट पेपर एवं वोटर लिस्ट समेत अन्य चुनाव सामग्री देकर कुल 60 आबंटित बूथों के लिये रवाना कर दिया गया है। पैक्स चुनाव की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सभी बूथों पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। बूथों पर बेसिक सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है ताकि मतदान कर्मियों से लेकर मतदाताओं को कोई दिक्कत न हो। सुबह 7 से संध्या 4.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है। उक्त जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आशीष कुमार ने दी। बताया की होने वाले पैक्स चुनाव में कुल-36 हजार 6 सौ 94 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग ...

आज राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन के कार्यालय का उद्घाटन जलालगढ़ में हुआ।

। ब्यूरो/ पूर्णिया/जिले के जलालगढ़ में राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत का आज दिनांक 17/11/24 को रवि विराज काम्प्लेक्स नियर स्टेशन रोड जलालगढ़ पूर्णिया में उद्धाटन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रहे प्रदेश सचिव आरटीआई प्रकोष्ठ धीरज कुमार मुख्य अतिथि रहे। प्रदेश कार्यालय भागलपुर से सुमित कुमार प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय महासचिव सलाहकार समिति विभूतिसिंह प्रदेशअध्यक्ष मिडिया प्रकोष्ठ संजीव कुमार प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मनीष कुमार, जिलाध्यक्ष विधी प्रकोष्ठ संदीप कुमार संजीव कुमार, जिलाध्यक्ष आरटीआई प्रकोष्ठ वही मधेपुरा सहरसा से मनोज कुमार यादव ,सुमित कुमार ,रंजीता कुमारी महिला जिलाध्यक्ष, सरवन कुमार  जलालगढ़ से पूर्व प्रमुख सदानंद झा मुखिया प्रतिनिघि राज कुमार दास वर्तमान उप प्रमुख सुनील मंडल प्रवीण कुमार भोला साह, दीपक कुमार, संतोष पोद्दार, राजकिशोर मिश्रा, रंजीत कुमार, शासन प्रशासन एवं तमाम पदाधिकारी ने शिरकत किया।इस कार्यालय के उद्घाटन को लेकर यहां के ग्रामीणों में भी व्याप्त खुशी देखने को मिला।

नगर प्रखंड के चिरैया रहिका गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया गया भव्य स्वागत।

ब्यूरो/ पूर्णिया/जिले के नगर पंचायत चंपानगर में संगठनिक मजबूती को लेकर बिहार यात्रा के दौरान राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वराज सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा का चिरैया रहिका में जोरदार और भाव स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन के नगर प्रखंड के चिरैया रहिका चौक पर किया गया। जहां राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश कुशवाहा, शंकर झा आजाद (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) जितेंद्र नाथ (राष्ट्रीय अध्यक्ष) हिमांशु पटेल (प्रदेश अध्यक्ष युवा लोक प्रकोष्ठ) संतोष कुशवाहा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संजीव राम वसंत चौधरी पटेल अंगद कुशवाहा अशोक वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार भवेश कुशवाहा विद्यानंद मेहता प्रेम प्रकाश मंडल सोनी कुमारी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष के नेतृत्व में इस आयोजन को सफल बनाया गया। उपस्थित ग्रामीण और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और नारों के साथ उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान समर्थकों ने उत्साह पूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। राष्ट्रीय लोक मोर्चा की व...

45 मीटर के दायरे में उत्खनन पर्यावरंण सम्बन्धि नियमों का भी उलंघन है

खान सुरक्षा 'महानिदेशालय (डीजीएमएस) ने एसईसीएल को दीपका खदान से जुड़े एक मामले में झटका दिया है। खदान से लगे ग्राम मलगांव में आबादी क्षेत्र से 45 मीटर के दायरे में होने वाले खनन पर रोक लगा दिया है। मामले को लेकर एसईसीएल के दीपका प्रबंधन को नोटिस जारी किया है और 15 दिन के भीतर इस पर कार्रवाई कर संबंधित फोटोग्राफ्स व कागजात उपलब्ध कराने के लिए कहा है। खान सुरक्षा निदेशालय ने यह कार्रवाई विनय सिंह राठौर की शिकायत पर की है। डीजीएमएस की इस कार्रवाई से दीपका प्रबंधन को बड़ा झटका लगा है। वर्तमान में मलगांव की जमीन पर कंपनी कोयला खनन कर रही है और खदान का विस्तार ग्रामीणों के घर तक पहुंच गया है। इस संबंध में डीजीएमएस की बिलासपुर इकाई की ओर से दीपका प्रबंधन को निर्देश जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि पूर्व में निदेशालय को एक शिकायत प्राप्त हुई थी इसमें खान सुरक्षा के नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया गया था। इसकी तहकीकात करने के लिए 5 नवंबर को बी भद्रू खान सुरक्षा उप निदेशक बिलासपुर क्षेत्र-1 ने दीपका ओपन कास्ट माइंस का निरीक्षण किया था और जिन बिंदुओं को लेकर शिकायतें मिली थी उसकी जांच क...

चंम्पानगर में छठ पूजा की तैयारी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने किया स्थल का किया निरीक्षण।

नगर पंचायत चंपानगर में कुल 11छठ घाट पर 21सहायक दंडाधिकारी,7 पुलिस पदाधिकारी के 44 शस्त्र पुलिस बल प्रतिनियुक्ति संवाददाता -इन्देश्वरी परिहार चंम्पानगर /पूर्णिया/जिले के नगर पंचायत चंपानगर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारीयों का अधिकारियों ने लिया जायजा।इसको लेकर वीडियो आशीष कुमार सीओ दिवाकर कुमार तथा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मनिशा कुमारी एवं चम्पानगर थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी सभी छठ पूजा घाट का संयुक्त रूप से गंगासागर पोखर, ड्योढ़ी पोखर, चरैया रहिका कारीकोशी घाट,मलिनिया कारी कोशी घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वीडियो आशीष कुमार ने छठ पूजा के अवसर पर इन क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था जैसे घाट सफाई, चैंजिंग रूम लांच टावर, मेडिकल टीम, गस्ती दल, भीड़ तंत्र, सुरक्षा एसडीआरएफ की व्यवस्था के मद्देनजर कार्यपालक पदाधिकारी मनीषा कुमारी भी बताई कि ये सारी व्यवस्था होनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चंपानगर के लिए छठ पूजा घाट पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर राशि उपलब्ध कराया गया है।जिसका शत प्रतिशत सही उपयोग करने की बा...

लोक आस्था के महान पर्व छठ को लेकर स्वच्छता कर्मी द्वारा चलाया जा रहा है अभियान।

ब्यूरो/पूर्णिया/जिले के पंचायत जगनी में रविवार को लोकआस्था के महान पर्व छठ को लेकर स्वछताकर्मी द्वारा सौराहा सार्वजनिक छठ घाट की सफाई किया गया छठ व्रतियों एवं ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए साफ सफाई कार्य को लेकर व गहरे पानी छठ घाट स्थल के आगे में बास की बारकेडिंग मंगल ऋषि मुखिया द्वारा किया जा रहा है। जससे छोटे बच्चे आगे नही जाए डूबने की घटना से बचाया जा सके सफाई कार्य मौजूद किशोर कुमार स्वच्छता पर्यवेक्षक जगनी ने सभी छठ घाट पर सफाई व्यवस्था को लेकर देख रेख किया जा रहा है। जिसमें सफाई कर्मी अनिल मालिक रीना मल्लिक ब्रमदेव मल्लीक एवं अन्य सफाई कर्मी मौजूद रहे।

शिक्षा विभाग में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के नाम पर फर्जीवाड़ा

मुंगेली। जिले के पथरिया विकासखंड में स्कूली बालिकाओं को दी जाने वाले रानी लक्ष्मीबाई आत्म प्रशिक्षण के नाम पर शासकीय राशि का बंदरबांट करने का मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग के अफसरों पर आरोप लगाते हुए कर्राटे प्रशिक्षण कार्य से जुड़े प्रशिक्षक चैतराम साहू ने मामले की शिकायत कलेक्टर राहुल देव से की है। कलेक्टर के निर्देश पर मामले की जांच हुई तो कई चौंकाने वाले कारनामे सामने आए। कैसे उठा इस खेल से पर्दाः शिकायतकर्ता चैतराम साहू ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए कहा था कि पथरिया विकासखण्ड के जिन स्कूलों में बालिकाओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाना था, उन स्कूलों में प्रशिक्षण के नाम पर शासकीय राशि का जमकर बंदरबांट किया गया है। शिकायत में यह भी कहा गया था कि प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति करते हुए स्कूल शिक्षकों द्वारा ही प्रशिक्षण दे दिया गया है, जबकि इसके लिए जुडो, कर्राटे, ताइक्वांडो, किक बॉक्सिंग, मार्शल आर्ट जैसे अन्य विधाओं में पारंगत खिलाड़ी या प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना था। मॉनिटरिंग नहीं होने से चली मनमर्जीः  इधर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारिय...